स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ (www.starnewsnetworks.com) पन्ना, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला इकाई पन्ना के विशेष संयोजन में महालक्ष्मी महापर्व के शुभ अवसर पर माँ भगवती फूलामाता मंदिर प्रांगण मे परिषद ने नवीन दायित्वान विप्र मात्र शक्ति बहनों का सम्मान समारोह रखा गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्रीपरशुराम एवं मॉ भगवती महालक्ष्मी जी की प्रतिमा के पूजन-अर्चन के साथ किया गया तत्पश्चात परिषद ने महिला प्रकोष्ठ फिर पदाधिकारी का सम्मान किया गया । जिसमें बुन्देलखण्ड महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष श्रीमती सविता चौवे,प्रांत महासचिव,श्रीमती कल्पना चनपुरिया,प्रांत संरक्षक श्रीमती रिचा दुवे एवं संभागीय महिला प्रकोष्ठ हेतु चयनित श्रीमती मीना तिवारी एवं जिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा गौतम,जिला प्रभारी श्रीमती विजय लक्ष्मी मिश्रा,जिला संयोजक श्रीमती करुणा गर्ग इत्यादि बहनों को साल,श्रीफल,पुष्पमाला,गुलदस्ता आदि से सम्मानित किया गया तदोपरान्त परिषद के सात संकल्पित सूत्रों का वाचन कर उसे सामाजिक जीवन मे उतारने का सभी ने संकल्प लेते हुये अन्य विभिन्न समसामयिक , सामाजिक मुद्दो मे समस्त सदस्यो ने अपने विचार रखे।
महालक्ष्मी महापर्व के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला इकाई पन्ना ने नवीन दायित्वान विप्र मात्र शक्ति बहनों का किया सम्मान

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वरिष्ठ संरक्षक आर.डी.शुक्ला, जिलाध्यक्ष राजीव तिवारी, जिलाउपाध्यक्ष रावेन्द्र दिवेदी, प्रदेश सचिव एवं शिक्षाप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद अवस्थी, दिनेश मिश्रा, अजय तिवारी, राजेश नायक, महेश गंगेले, विद्याधर गौतम, देवशरण गर्ग, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप दिवेदी , कौशलेन्द्र पाण्डे, शुभम शर्मा, अजय बाजपेयी, विधिप्रकोष्ठ नीरज त्रिपाठी, हनुमान सरण अग्निहोत्री, संस्कार अरजरिया, मात्रशक्ति बुन्देलखण्ड प्रांताध्यक्ष श्रीमती सविता चौवे, प्रांत महासचिव श्रीमती कल्पना चनपुरिया, प्रांत संरक्षक श्रीमती रिचा दुवे, संभागीय संरक्षक श्रीमती मीना तिवारी, महिला प्रकोष्ठ पन्ना नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा गौतम, जिला प्रभारी श्रीमती विजय लक्ष्मी मिश्रा , जिला संयोजक श्रीमती करुणा गर्ग, कु0 स्वाती चौवे सहित सैकडों की संख्या मे परिषदीय सदस्यगण मातायें बहिने उपस्थित रही। कार्यक्रम मे सामाजिक परिचर्चा के साथ साथ “हिन्दी दिवस” पर भी सारगर्भित चर्चाये करते हुए विनोद अवस्थी ने इसे जन जन की भाषा अपनाने हेतु सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्याचार्य विनोद अवस्थी द्वारा किया गया।