अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्प प्रवास पर पहुंचे रैपुरा , कहा ‘ स्वदेशी अपनाने में ही व्यापारियों एवं ग्राहकों दोनों का हितलाभ’ 

    0
    279
    अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्प प्रवास पर पहुंचे रैपुरा , कहा ' स्वदेशी अपनाने में ही व्यापारियों एवं ग्राहकों दोनों का लाभ' 
    अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्प प्रवास पर पहुंचे रैपुरा , कहा ' स्वदेशी अपनाने में ही व्यापारियों एवं ग्राहकों दोनों का लाभ' 

    स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ (www.starnewsnetworks.com) पन्ना, अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता एवं कार्यक्रम प्रभारी गोविन्द दास असाटी अल्प प्रवास पर मंगलवार को रैपुरा पहुंचे। इस दौरान पन्ना जिले के व्यापारी संघ के लोगों ने जोर शोर से उनका स्वागत किया। अतिथियों के सम्बोधन के पश्चात् तहसील इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ, स्वागत के उपरांत कैट के जिलाध्यक्ष मनोज केसरवानी द्वारा मंचासीन अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत उपरांत अतिथियों के समक्ष अपने उद्बोधन में पन्ना जिले के व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को जोर शोर से उठाया।  कार्यक्रम में पन्ना जिले की हर तहसील से व्यापारी संगठन के सदस्य रैपुरा पहुंचे थे। कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि हर उद्देश्य है कि व्यापारियों को हम आर्थिक रूप से व्यापार में आगे कैसे लाए, उनके व्यापार में आधुनिकता लाने, पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखते हुए व्यापार के लिए माहौल तैयार करने, नए कंपटीशन के आने से व्यापार में बने रहने पर चर्चा की।

    जिलाध्यक्ष मनोज केसरवानी द्वारा मंचासीन अतिथियों के समक्ष अपने उद्बोधन में पन्ना जिले के व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

    उन्होंने कहा कि सीमित पूंजी में कैसे बाजार में बने रहना एवं ग्राहक को अपना बनाए रखना जैसी चुनौतियों से व्यापारियों को ऊपर आना है। अभी व्यापारियों को मिलने वाले 5 करोड़ तक के लोन के लिए गारंटी सुनिश्चित की हुई  है। उन्होंने बैंक के साथ व्यापारियों को समरसता बनाए रखने का आग्रह किया ताकि व्यापार में पूंजी की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे व्यापारियों को इनकम टैक्स भरने का आग्रह किया ताकि व्यापारियों को बैंक से ऋण में आसानी हो सके। इंश्योरेंस का प्लान भी व्यापारियों को सीखना चाहिए। व्यापारी की बचत से पैसे कैसे बनाए यह बातें व्यापारी को समझनी होगी ताकि उसका आधुनिक तौर पर व्यापार आगे बढ़ सके। 

    मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में जीएसटी में बदलाव एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिससे ग्राहकों के साथ व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक उमेश सोनी का मार्गदर्शन रहा अंत में योगेश जड़िया (जिला सचिव) द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।  

    इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी संजय अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष सागर निकेश गुप्ता,  वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज केशरवानी,  जिला सचिव योगेश जड़िया, गोपाल लालवानी , राकेश गुप्ता , जित्तू हुड़िया , विनीत गिरधर , शुभम शुक्ला , रामाधार अग्रवाल , जैनेन्द्र केसरवानी , धीरेन्द्र परमार  जिला कार्यकारणी सदस्य, कैट  तहसील अध्यक्ष जयकुमार राय, सतीश अग्रवाल, अभिलाष साहू , विकास चौरसिया , आशु जैन, अजय पांडे गुनौर से जितेश गुप्ता सचिव उद्योग भारती देवेंद्र नगर से शुभेंदु राणा , विकास जैन, राकेश द्विवेदी , हरबंस गुप्ता अमानगंज से पीयूष गोयल , नीरज बडेरिया सिमरिया से अनिल अग्रवाल , शिव प्रसाद अग्रवाल , सौरभ अग्रवाल , वेद प्रकाश अग्रवाल मोहन्द्रा से आकाश बहरे , माखन जैन , अनंत राम चौरसिया , विजय केसरवानी , शुभम अग्रवाल , मुन्ना मोदी, लकी चौरसिया, प्रशांत चौरसिया, सुशांत चौरसिया, सुखराम लोधी, दीनदयाल शर्मा, राजीव खरे, रमेश सोनी , दिनेश सोनी , पवन जैन , गुड्डू जैन , गोरेलाल विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र अग्रवाल , नीलू अग्रवाल , विक्की अग्रवाल , लक्ष्मी अग्रवाल , रतन चंद जैन , शांति सोनी, मुकेश राय, पंडित रामदेव मिश्रा , पंडित निवेश तिवारी, धर्मेंद्र अग्रवाल, सहित कई गणमान्य नागरिक एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

    5 1 vote
    Article Rating
    guest

    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments