अस्पताल प्रबंधन का बड़ा कारनामा, दो बर्ष से अस्पताल का सोनोग्राफी सेंटर बंद, ग्लोबल सोनोग्राफी सेंटर में हो रही जांचें, लुट रहा गरीब कार्यवाही की मांग।।

    0
    163
    ग्लोबल सोनोग्राफी सेंटर पर हो कार्यवाही ।
    ग्लोबल सोनोग्राफी सेंटर पर हो कार्यवाही ।

    स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ मध्य प्रदेश में सबसे ग़रीब जिलों में शुमार पन्ना जिला की स्थिति बहुत ही बदतर है । जिले के जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों को आम जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ जनता के वोट लेकर एसो आराम कर रहे हैं तथा अधिकारी भी शासकीय सुविधाओं का भरपूर आनंद ले रहे हैं, लुट रही है सिर्फ जनता। पन्ना जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल है , शासन द्वारा भारी भरकम राशि स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने तथा मशीन खरीदने के लिए दी जाती है ।मशीनें भी जिला अस्पताल में उपलब्ध है , लेकिन उनका संचालन नहीं हो रहा है। जिसका सीधा-सीधा लाभ मशीन संचालक उठा रहे हैं। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सेंटर दो वर्ष से बंद है । जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर निजी सोनोग्राफी सेंटर ग्लोबल सोनोग्राफी भेज रहे हैं । जिसका संचालन सतना के डॉक्टर पुष्पराज बागरी द्वारा किया जा रहा है तथा  सेंटर की जांच करा कर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।

    गरीब मरीजों का क्या कहना है। मैं बहुत गरीब हूं अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आया था उधर पैसा लेकर आया था क्योंकि जिला अस्पताल में सभी जांच मुक्त में होती है लेकिन सोनोग्राफी करने के लिए कहा गया जिसमें 1500 जांच के लगे ग्लोबल सोनोग्राफी सेंटर द्वारा जांच की गई महेंद्र प्रजापति निवासी ग्राम जुड़ी।। मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता से  संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

    5 1 vote
    Article Rating
    guest

    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments