
स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ (www.starnewsnetworks.com) पन्ना, जिला चिकित्सालय पन्ना में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा लोगों को चिकित्सा सुविधा देने में मेहनत लगन से कार्य किया जाता है, उन्होंने कोरोना काल में कोरोना से पीड़ित होते हुए भी जिला चिकित्सालय के मरीजों का लगातार इलाज किया।
कोरोना काल में इन्होंने चिकित्सीय इलाज़ देकर मरीज़ो को स्वस्थ किया इसके साथ ही अभी भी वह लगातार जिला चिकित्सालय में आम मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उनकी लगन एवं निष्ठा को देखकर लोगों में उनके प्रति भारी श्रद्धा भाव है इसी के चलते सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर उन्हें सम्मानित किया जाता है गत दिवस पन्ना नगर में पत्रकार कल्याण परिषद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें उपस्थित अतिथियों के द्वारा तथा संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।