स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ जिले की ग्राम पंचायत मनकी में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है जिसका मुख्य कारण है जनपद तथा जिला पंचायत के अधिकारियों का संरक्षण मिलना। अनेक ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव , उप यंत्री मिलकर बड़ा खेल कर रहे हैं। सरपंचों द्वारा अपने ही परिजनों के बिल वाउचर लगाकर फर्जी वेंडर बनाकर राशि आहरित की जा रही है । इसी प्रकार का मामला पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकी का सामने आया है। ग्राम पंचायत मनकी के ग्राम अमझिरिया गोंड खनिज विकास से 20 लख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी । उक्त राशि से अमझीरिया तालाब का बाउंड्रीकरण किया गया , जो कार्य पहले ही ट्रैक्टर तथा जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर पूरा कर दिया गया। इसकी स्वीकृति दो महीना बाद हुई तथा उक्त कार्य मुश्किल से 5 लाख से अधिक का नहीं है, जबकि उक्त कार्य गोंड खनिज मद से 19 लाख सत्तर हजार स्वीकृत किया गया एवं सप्लायर रमेश सिंह के नाम से ट्रांसपोर्टिंग बिल लगाकर भुगतान किया गया । ग्राम पंचायत मानकी में पदस्थ सरपंच अंजू यादव है, उन्हीं के ससुर रमेश सिंह यादव सप्लायर बने हुए हैं। ग्राम पंचायत मनकी तथा ग्राम पंचायत जनवार में जो भी निर्माण कार्य होते हैं उसमें सप्लायर रमेश सिंह के बिल वाउचर वेंडर के रूप में लगाए जाते हैं । जनवार में रमेश सिंह के पुत्र सूर्य प्रताप सिंह सचिव हैं तथा ग्राम पंचायत मनकी में रमेश सिंह की बहू अंजू यादव सरपंच है। समस्त निर्माण कार्यों में देखा जाए तो रमेश सिंह के फर्जी बिल करोड़ों के लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने लगाए गए फर्जी बिलों की जांच करा कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Home ग्राम पंचायत मनकी में व्यापक फर्जीवाड़ा , निर्माण कार्यों के नाम पर फर्जी...
Login
0 Comments
Oldest