वरिष्ट कांग्रेस नेता राम औतार तिवारी नें किया ध्वजा रोहण

राज बहादुर पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष के संदेश का किया वाचन
पन्ना/देश भर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही गरिमा एवं उल्लास के साथ मनाया गया तथा सभी शासकीय अशासकीय एवं रजनैतिक दलो के द्वारा ध्वजा रोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इसी कड़ी में पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्थानीय बड़ा बजार चौराहा जय स्तंभ पर ध्वजा रोहा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ट नेता राम औतार तिवारी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया, तत्पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष का जनता के नाम संन्देश वाचन पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम बहादुर पटेल के द्वारा किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित कांग्रेसजनों ने खादी आश्रम दुकान बड़ा बजार में भी ध्वजा रोहण किया गया। इसके पश्चात् गांधी चौक पर स्थित राष्ट्रपिता बापू के चित्र पर माल्यपर्ण किया गया। उसके बाद अम्बेडकर चौक पंहुचकर बाबा साहब अम्बेडकर को पुष्प माला अर्पित करते हुए नमन किया। उक्त झण्डा रोहण कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा के निर्देशन में किया गया। इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ट कांग्रेस नेता राम किशोर मिश्र, अनीश खान, मुख्तार बेग, अक्षय तिवारी, पप्पू खान, भूपेन्द्र सिंह परमार, राकेश शर्मा, जीवन लाल सिद्धार्थ, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, सरदार यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के लोग एवं नागरिकगण उपस्थित रहें।