देवेंद्रनगर नगर परिषद अध्यक्ष पति ललित गुप्ता पर फायरिंग करने वाला शूटर तथा साजिशकर्ता गिरफ्तार 

    0
    176
    देवेंद्रनगर नगर परिषद अध्यक्ष पति ललित गुप्ता पर फायरिंग करने वाला शूटर तथा साजिशकर्ता गिरफ्तार 
    देवेंद्रनगर नगर परिषद अध्यक्ष पति ललित गुप्ता पर फायरिंग करने वाला शूटर तथा साजिशकर्ता गिरफ्तार 

    स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ (www.starnewsnetworks.com) पन्ना, पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू के निर्देशन में, थाना देवेन्द्रनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना देवेन्द्रनगर के अपराध क्रमांक 504/25, धारा 109(1) बी एन एस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध जानलेवा फायरिंग के प्रकरण में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइण्ड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त किये हैं।

    भोपाल में स्वस्थ्य लाभ ले रहे पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने साजिश का खुलासा करने हेतु पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना से विडिओ जारी कर अस्पताल से की थी फ़रियाद

    दिनांक 15.10.2025 को फरियादी ललित उर्फ लंपा पिता लखनलाल गुप्ता उम्र 40 वर्ष, निवासी देवेन्द्रनगर को जान से मारने की नीयत से आरोपी आकाश साहू पिता प्रागी साहू उम्र 19 वर्ष, निवासी नादेया, थाना राजनगर, जिला छतरपुर ने कट्टा एवं पिस्टल से फायरिंग कर गंभीर चोटें पहुँचाई थीं । घटना के पश्चात थाना देवेन्द्रनगर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 504/25 दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

    साजिश का खुलासा करने पन्ना एसपी के निर्देशन में एडिशनल एसपी वंदना चौहान एवं अनु.अधि.पुलिस पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।

    घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा स्वयं मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान एवं अनु.अधि.पुलिस पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।

    भरत सिंह परमार पिता जगदीश सिंह परमार निवासी बड़ागाँव निकला साजिश कर्ता , आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

    गठित टीम द्वारा सतत प्रयास करते हुए दिनांक 16.10.2025 को आरोपी आकाश साहू को बड़ागाँव वेयरहाउस के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने भरत सिंह परमार पिता जगदीश सिंह परमार निवासी बड़ागाँव के कहने पर फरियादी पर फायरिंग की थी । मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त किये गये । 

    ललित गुप्ता से पूर्व विवाद के चलते फरियादी से बदला लेने की नीयत से आकाश साहू को पैसे का लालच देकर बनाई थी हत्या की योजना ।

    मामले में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 17.10.2025 को पुलिस टीम ने मामले के मास्टरमाइण्ड भरत सिंह परमार को उसके घर बड़ागाँव से गिरफ्तार किया। पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पूर्व विवाद के चलते उसने फरियादी से बदला लेने की नीयत से आकाश साहू को पैसे का लालच देकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से उपयोग किया जा रहा मोबाइल जप्त किया गया है

    पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा इस प्रकरण में तत्परता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को प्रशंसा करते हुए पुरूस्कृत किये जाने हेतु की गई है घोषणा ।

    उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक आर.ए. सोनकर, उनि. दीपक सिंह भदौरिया, सउनि. शिशिर मण्डल, प्रआर कमलेश शर्मा, नीरज रैकवार, सतेन्द्र बागरी, अशोक बागरी, आर. राकेश पटेल, अंकित त्रिपाठी  एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा इस प्रकरण में तत्परता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को प्रशंसा करते हुए पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

    5 1 vote
    Article Rating
    guest

    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments