स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ पन्ना जिले के शाहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खमतरा के ग्राम पटपरी गिधौडा गांव में आधा सैकड़ा लोग उल्टी दस्त के चलते बीमार हो गए हैं। । जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे किया जा रहा है किन कारणों के चलते इतने लोग बीमार हुए हैं यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है हो सकता है दूषित पानी पीने से लोगों को उल्टी दस्त की बीमारी हो रही है।
उल्टी दस्त से पीड़ित सभी का इलाज किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर इलाज किया है तथा ज्ञात हो की पटपरी गिधौडा गांव मे 21 जुलाई को जानकारी मिली थी कि मौसमी बीमारी से लोग गांव मे बीमार हुए हैं। कुछ लोगों को उल्टी दस्त की भी शिकायत हो रही थी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजाकर ग्रामीणों का इलाज किया। कुछ गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर और कटनी जिला चिकित्सालय भेजा गया । गांव में उल्टी दस्त की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य आमला की टीम गांव पहुंच गई है। जो वहीं पर बीमार लोगों का इलाज कर रही है। पटपरी गांव के ग्रामीणों की माने तो तीन चार दिनों से गांव में बीमारी फैल रही है। हर घर में कोई न कोई बीमार है। पटपरी निवासी पीड़ित राम विनोद पाण्डेय, ने बताया है कि गांव के आधा सैकड़ा के लगभग लोग उल्टी-दस्त के बिमारी से पीड़ित है मै रात भर उल्टी-दस्त के प्रकोप से परेशान रहा हू , अब कुछ राहत है वही अभी परिवार के अन्य सदस्य बिमारी से पीड़ित है। वही अन्य ग्रामीणो के साथ रामसुजान पाण्डेय भी उल्टी-दस्त के प्रकोप से पीड़ित है जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर मे भर्ती कराया था जब उनके स्वास्थ्य मे सुधार नही होने पर कटनी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां पर प्राइवेट अस्पताल कटनी मे उपचार जारी है।
इनका कहना हैः- स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर इलाज किया जा रहा है तथा कुछ शाहनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं उनका भी इलाज चल रहा है सर्वेश लोधी बीएमओ शाह नगर जिला पन्ना।