स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ (www.starnewsnetworks.com) पन्ना, पन्ना जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं सतना से प्रकाशित मध्यप्रदेश जनसंदेश समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ संजय सिंह राजपूत का शुक्रवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया था। गत माह स्वास्थ्य खराब होने पर भोपाल के चिरायु अस्पताल में पत्रकार स्व. राजपूत का उपचार हुआ।

सर्किट हाउस पन्ना में पत्रकारों ने मौनधारण कर स्व. संजय सिंह राजपूत को विनम्र श्रद्धांजली दी।
स्वस्थ्य होने के उपरांत गत सप्ताह पन्ना वापस लौटे, किंतु 10 सितम्बर की रात्रि से पुनः स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा 11 सितम्बर की रात्रि में सतना रेफर करने के बाद पत्रकार का सतना पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही असामयिक निधन हो गया।
पत्रकार संजय सिंह राजपूत के निधन पर सांसद विष्णु दत्त शर्मा पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह एवं पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने भी शोक जताया।
शुक्रवार को अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत गृह ग्राम रमजूपुर में दिवंगत पत्रकार का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण भी शामिल हुए। पत्रकार के निधन पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने भी शोक जताया। सर्किट हाउस पन्ना में पत्रकारों ने मौनधारण कर स्व. संजय सिंह राजपूत को विनम्र श्रद्धांजली दी। वही दूसरी और वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि लक्ष्मी नारायण चिरोल्या ने कविता के माध्यम से संजय सिंह राजपूत के स्वर्गवास होने पर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि एवं काव्यांजलि अर्पित करी।
लगातार बह रहे हैं आंसू, आज तुम्हारे जाने से। मेरे दर्द समेटे तुमने, जाने उर अंजाने से।। लक्ष्मी नारायण चिरोल्या (कवि)