बैल से टकराया मोटरसाइकिल चालक छाती में बेल का सींग घुसने से हुई मौत 

    0
    49

    स्टार न्यूज ब्यूरो, पन्ना/ पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय रोड रॉयल पब्लिक स्कूल के सामने एक मोटरसाइकिल चालक सड़क पर बैठे बैल से टकरा गया जिससे बैल का सींग उसके सीने में घुस गया वह बुरी तरह घायल हो गया जिला अस्पताल लाते हुए रास्ते में उसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार दीपक अहिरवार पिता अशोक अहिरवार निवासी पुरुषोत्तमपुर अपने एक साथी के साथ खेजरा मंदिर की ओर गया था तथा वापस लौट रहा था इस दौरान वह बेल से टकरा गया और यह घटना घटित हुई उक्त घटना से गांव में मातम का माहौल कायम है ज्ञात की सड़कों पर आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी रहती है जिससे लोगों का निकालना मुश्किल होता है तथा आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती हैं एक तरफ सरकार द्वारा गौशालाएं जगह-जगह प्रारंभ की गई है तथा प्रत्येक पशु के लिए प्रतिदिन₹40 रुपया आहार के लिए दिए जाते हैं उसके बावजूद आवारा पशु सड़कों पर धमा चौकड़ी करते हुए देखे जा रहे जिससे इस प्रकार की घटना घटित हो  रही हैं

    0 0 votes
    Article Rating
    guest

    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments