श्री जुगल किशोर मंदिर के सामने किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य डीपीआर को दरकिनार कर मनमाने ढंग से काम जारी एसडीएम की जांच टीम द्वारा भी नहीं की गई कोई कार्यवाही।

    0
    178
    श्री जुगल किशोर मंदिर के सामने किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य डीपीआर को दरकिनार कर मनमाने ढंग से काम जारी एसडीएम की जांच टीम द्वारा भी नहीं की गई कोई कार्यवाही।
    श्री जुगल किशोर मंदिर के सामने किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य डीपीआर को दरकिनार कर मनमाने ढंग से काम जारी एसडीएम की जांच टीम द्वारा भी नहीं की गई कोई कार्यवाही।

    स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ (www.starnewsnetworks.com) पन्ना,   जिले में लगातार घटिया तथा गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं उक्त ठेकेदार धार्मिक स्थलों पर कराए जाने वाले निर्माण कार्यों को भी घटिया एवं गुणवत्ताहीन कर रहे हैं जबकि तकनीकी विभाग द्वारा बनाए गए डीपीआर में गुणवत्तापूर्ण मटेरियल तथा अच्छे किस में का कार्य करने का उल्लेख किया जाता है लेकिन वास्तविक रूप से सही ढंग कार्य नहीं कराया जा रहा है जिससे शासकीय एजेसियो के देखरेख में होने वाले कार्य अत्यंत घटिया एवं निम्न श्रेणी के होते हैं क्योंकि उसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों का कमीशन तय होता है।

    भगवान जुगल किशोर को भी नहीं बख्श रहे ठेकेदार , हो रहा जमकर भ्रष्टाचार , जन भावनाओं व लोगों की आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़ , दोषियों पर कौन लगाए अंकुश

    ठेकेदार को भी भरपूर लाभ पहुंचाया जाता है इसी प्रकार का मामला भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर के सामने बनाए जा रहे भवन का किया जा रहा है जिसमें अत्यंत घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है गौरतलब है कि पूर्व में रामलीला मंच धर्मशाला तथा सुलभ कंपलेक्स को तोड़कर निर्माण कार्य किया जा रहा है उक्त मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश दीक्षित द्वारा जिला कलेक्टर से की गई थी उनके निर्देश पर एसडीएम द्वारा तीन सदस्य टीम का गठन किया गया था लेकिन उक्त टीम द्वारा हफ्तों बीत जाने के बावजूद जांच नहीं की गई और ना ही निर्माण एजेंसी तथा ठेकेदार पर कार्यवाही की गई है, अधिवक्ता मनमोहन दीक्षित ने डीपीआर के अनुसार ही निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।

    5 1 vote
    Article Rating
    guest

    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments