संक्षिप्त समाचार

    0
    69
    स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/
    स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/

    स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ आज के मुख्य संक्षिप्त समाचार प्रस्तुत है।

    वन विभाग के विरोध में किसानों ने सौंपा ज्ञापन पचास साल से खेती कर रहे किसानों को किया जा रहा  बेदखल 

    स्टार न्यूज पन्ना/ अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बर कोला किस सैकड़ो किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वन विभाग की मनमानी के विरोध में ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सैकड़ो किसान राजस्व की जमीन में खेती कर रहे हैं तथा बना अधिनियम के तहत पट्टे भी है उसके बावजूद वन विभाग के  रेंजर द्वारा मां मने ढंग से खेती करने से रोका जा रहा है जिससे किसान भारी परेशान है क्योंकि यदि वह खेती नहीं करेंगे तो परिवार का उदर पोषण कैसे होगा उक्त मामले के संबंध में भाजपा नेता अवध तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया आगे देखना है किसानों को कब न्याय मिलता है

    ग्राम पंचायत बसौरा  में सड़क बनाने जिला पंचायत सीईओ को दिया ज्ञापन।

    स्टार न्यूज पन्ना/ पन्ना कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाटव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बसौरा के ग्रामीणों के साथ में जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में मांगी की गई है कि पंचायत बसौरा के ग्राम शंकरपुरा मजरा में करीब 20-25 परिवार निवास करते है, जो मेनरोड से करीब आधा कि.मी. दूर है, जहाँ कक्षा पांचवी तक शासकीय विद्यालय है व शंकर भगवान का प्राचीन स्थान है, जिससे मजरा निवासियों एवं क्षेत्र के अन्य लोगों का आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है है, लेकिन आवागमन की सुविधा सही ढंग से न होनें से हम ग्रामवासियों व स्कूली बच्चों तथा धार्मिक स्थान पर आने-जानें वाले व्यक्तियों को आने-जानें में  समस्या का सामना करना पड़ता है वाहन तो दूर सही ढंग से चलना भी मुश्किल है। ग्रामवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त है  बरसात के मौसम में पूरी रास्ता में भरी कीचड़  है, वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है,  बच्चों को आने-जानें में काफी परेशानी हो रही है। सड़क को शीघ्र बनाए जाने की मांग की गई है । ग्रामीणों ने  जानकारी दी हे कि सरपंच , सचिव  द्वाराउक्त सड़क बनाए जाने के नाम पर राशि भी निकली ली गई हे जिसकी जांच कराए जाने की मांग की गई हे।

    ज्ञापन में मुख रूप से मौजूद रहे , शिशु कुशवाहा , संतोष, पप्पू लाल, जय कुमार कुशवाहा, विष्णु, सुनील कुशवाहा,सुरेश,कंधी कुशवाहा,अवध कुशवाहा, जंक कुशवाहा, हेत राम कुशवाहा,रामावतार कुशवाहा, रामभुवन प्रजापति,लाख प्रजापति, राजू चौधरी, ग्रामीण मौजूद रहे।

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

    स्टार न्यूज ब्यूरो/ जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया। सत्यपाल मलिक का पिछले काफी दिनों से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में इलाज चल रहा था और लंबी बीमारी के बाद 5 अगस्त को उनका निधन हो गया। जम्मू-कश्मीर से पहले मलिक बिहार मेघालय और गोवा के राज्यपाल भी रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दोपहर 1 बजे आखिरी सांस ली। वहीं अगर उनके राजनीतिक जीवन की बात करें, तो वे अलीगढ़ सीट से 1989 से 1991 तक जनता दल की तरफ से सांसद रहे। 1996 में समाजवादी पार्टी की तरफ से फिर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। मेरठ के एक कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है। BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके थे।

    उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, मची भारी तबाही, हादसे में चार लोगों की मौत

    स्टार न्यूज ब्यूरो/ उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तरकाशी में मंगलावार दोपहर को बादल फटा है, जिसने इलाके में काफी तबाही मचाई है। जानकारी के मुताबिक बादल फटने की घटना उत्तरकाशी के धराली गांव में हुई है। बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धरालीखीर गाड़ में भारी मलबा भी तेजी से बहता चला आया। इससे कस्बे के कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना का दिल को दहला देने वाला एक वीडियो भी सामने आया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है, वहीं 50 लोग लापता हैं।

    मलबे में कई घर तबाह, चार लोगों की मौत

    धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया। नाले का पानी बहुत तेज़ी से पहाड़ों से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और संपत्ति को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बादल फटने के बाद इलाके में 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

    समाजवादी पार्टी ने लॉन्च किया अपना Youtube न्यूज चैनल, Samajwadi Party TV पर अखिलेश यादव की चलेंगी खबरें

    स्टार न्यूज ब्यूरो/ उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बड़ा कदम उठाया है। जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और सपा एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की दिनभर की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘समाजवादी पार्टी टीवी (SAMAJWADI PARTY TV)’ लॉन्च किया है। इस चैनल पर हर रात 9 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दिन भर के महत्‍वपूर्ण बयान और खबरें दिखाए जाएंगे। इस बुलेटिन को एंकर नावेद सिद्दीकी पेश करेंगे।

    समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं एमएलसी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस चैनल की खास बात यह है कि इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिन भर में दिए गए महत्वपूर्ण वक्तव्य और निर्देश प्रतिदिन रात्रि 09:00 बजे ‘पार्टी अपडेट्स’ नाम से ऑन एयर होंगे।

    उन्होंने कहा कि इस नई डिजिटल पहल का उद्देश्य पार्टी की हर नीति, जनसरोकार से जुड़े मामलों और जमीनी स्तर पर राजनीतिक आंदोलनों को पारदर्शिता के साथ यूपी की आम जनता तक पहुंचाना है। इस बुलेटिन को पेश करने वाले नवीद सिद्दीकी एक प्रसिद्ध रेडियो एंकर हैं। वे वर्षों से एफएम रेडियो पर विशेष कार्यक्रम पेश करते रहे हैं।

    घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग पर हुई कार्यवाही

    स्टार न्यूज पन्ना/ कलेक्टर न्यायालय द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की गई है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने पन्ना नगर के तीन प्रतिष्ठानों से 5 सिलेंडर को राजसात करने का आदेश पारित किया गया है। नियमों के उल्लंघन पर कुमकुम टॉकीज के पास स्थित मेसर्स न्यू स्टूडेंट चाट भण्डार पन्ना के प्रोपराइटर अजय प्रताप सिंह एवं वार्ड नंबर 14, कुमकुम टॉकीज के पीछे, बस स्टैंड रोड बेनीसागर मोहल्ला निवासी मैनेजर पुष्पराज सिंह, मेसर्स जायका रेस्टोरेंट होटल राजलक्ष्मी के प्रोपराइटर प्रदीप सिंह राठौर निवासी यादवेन्द्र वार्ड नंबर 22, राजलक्ष्मी होटल मोहल्ला किशोरगंज पन्ना तथा प्रणामी भोजनालय एवं टिफिन सेंटर पन्ना के संचालक लक्ष्मीशंकर रैकवार को भविष्य में पुनः इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्धारित प्रावधानों के तहत आगामी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा उक्त तीनों प्रतिष्ठानों की गत 9 नवम्बर 2023 को जांच की गई थी। इस दौरान होटल एवं रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलंेडर का उपयोग पाया गया था। साथ ही संचालकों द्वारा कोई भी वैध बिल एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इस पर अधिनियम की धाराओं में गैस सिलेण्डर सहित रेग्यूलेटर व गैस पाइप जप्ती की कार्यवाही भी की गई। कलेक्टर न्यायालय में विवेचना के दौरान संबंधितजनों को पक्ष समर्थन के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। प्रकरण के अवलोकन के दौरान द्रवीकृत पेट्रोलिय गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 की कंडिका का उल्लंघन पाया गया।

    महाविद्यालय स्थापना एवं विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की मांग

    स्टार न्यूज पन्ना/ गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सुविधाओं के दृष्टिगत सलेहा में शासकीय महाविद्यालय स्थापना की मांग की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उन्होंने अवगत कराया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा भी वर्ष 2018 के एक कार्यक्रम में सलेहा में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। सलेहा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य होने के साथ अधिक आबादी की ग्राम पंचायत भी है। महाविद्यालय की सौगात से विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। विधायक ने गुनौर एवं देवेन्द्रनगर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में भी मांग रखी। विधायक डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी भेंट कर मांग के संबंध में अवगत कराया है।

    5 1 vote
    Article Rating
    guest

    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments