सलेहा कल्दा क्षेत्र में अवैध खनन लगातार  जारी पक्की सड़क तथा पानी की टंकियों के नीचे  खोदने में लगे खनन माफिया ।।

    0
    244

    स्टार न्यूज ब्यूरो, पन्ना/ खनिज संपदा के लिए देशभर में प्रसिद्ध पन्ना जिला इन दिनों अवैध खनन के बड़े अड्डे में तब्दील होता जा रहा है। जिले के सुदूर अंचलों में जंगल और राजस्व क्षेत्र की जमीनें बेतहाशा ढंग से खोदी जा रही हैं। खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि अब सड़क किनारे ही पत्थर निकालकर उसका मलवा फेंकना शुरू कर चुके हैं, जिससे साफ है कि उन्हें प्रशासन या विभागों की कोई परवाह नहीं रह गई है। ताजा मामला गुनौर विकासखंड अंतर्गत सलेहा क्षेत्र के जैतुपुर गांव का है, जहां सैकड़ों खदानें खुद चुकी हैं। कई खदानें राजस्व क्षेत्र में तो कई प्रत्यक्ष रूप से वन भूमि पर चलाई जा रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यह खनन कोई आज की बात नहीं, बल्कि वर्षों से चल रहा है। दबंग खननकर्ताओं ने तो अब हद ही पार कर दी है। मुख्य सड़क के दोनों ओर खनन मलवा भर दिया गया है। कई जगहों पर तो सड़क किनारे ही खदानें खोद दी गई हैं, जिससे राहगीरों को भी खतरा बना रहता है। खदान के लिए बकायदा प्लास्टिंग होती है, जिससे ग्रामीण हमेशा भयभीत रहते हैं, यहां तक जैतुपुरा के सार्वजनिक तालाब, पानी टंकी आदि को भी अतिक्रमणकारी खनन माफियाओं ने अपने कब्जे में ले रखा है और यहां बेतहाशा उत्खनन किया जा रहा है। यह संभव ही नहीं हैं कि इतने बडे़ स्तर पर हो रहे अवैध करोबार की भनक प्रशासन या जिम्मेदार अधिकारियों को न हो। बावजूद इसके अवैध खनन बेरोक-टोक जारी है।

    जैतपुर  सहित पूरे क्षेत्र में खनन माफिया का तांडव जारी , दबंगों ने सडक किनारे खड़ा कर दिया मलवे का पहाड़, छजौरा-पटना तमोली तक पहुंचता है पत्थर

    अवैध खदानों से निकाले गए फर्शी पत्थर और बोल्डर ट्रैक्टर व ट्रकों के माध्यम से छजौरा, पटना तमोली जैसे इलाकों तक पहुंचाए जाते हैं, जहां खुलेआम इनका भंडारण और बिक्री होती है। पटना-तमोली मुख्य मार्ग के किनारे ही पहाड़ी तलहटी में बड़े क्षेत्र पर फर्शी पत्थरों का ढेर साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोग, दबंगों के डर से इस मुद्दे पर कुछ बोलने से कतराते हैं, जबकि मामला अब प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और पर्यावरणीय असंतुलन का रूप ले चुका है। विभागीय चुप्पी, खनिज अधिकारी तथा प्रशासन मौन साधे हुए है ।पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि न तो खनिज विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई की है और न जिला प्रशासन आगे आया है। वन विभाग के आला वरिष्ट अधिकारी डीएफओ अनुपम शर्मा ने मामले पर निष्पक्ष जांच की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन राजस्व क्षेत्र में हो रहा है, वन सीमा से बाहर है, फिर भी जांच कराई जाएगी।

    इनका कहना है………

    वन क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन की शिकायत नहीं हैं, जैतुपुर हरदुआ आदि क्षेत्र में जो खनन हो रहा है, वह वन सीमा से 10 मीटर बाहर है। वन सीमा के पास भी यदि अवैध खनन हो रहा है, तो हम जांच करायेंगे, और कार्यवाही की जायेगी।

    अनुपम शर्मा, वन मंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल पन्ना

    आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, यदि ऐसा अवैध उत्खनन हो रहा है, तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी। 

    सुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना

    0 0 votes
    Article Rating
    guest

    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments