स्टार न्यूज नेटवर्क ब्यूरो , पन्ना/ जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में शिक्षित बेरोजगार युवकों को सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर के पद पर भर्ती का अवसर प्रदान करने के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इस विशेष भर्ती अभियान के तहत एसआईएस कंपनी द्वारा न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण एवं 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को सुरक्षा जवान तथा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं 21 से 37 वर्ष के युवाओं को सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती किया जाएगा।
आगामी एक सितम्बर को जनपद पंचायत अजयगढ़, 3 सितम्बर को गुनौर, 4 सितम्बर को पवई, 8 सितम्बर को शाहनगर तथा 9 सितम्बर को जनपद पंचायत पन्ना में शिविर लगाया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ द्वारा समस्त जनपद पंचायत सीईओ एवं संबंधित नगरीय निकायों के सीईओ को भर्ती शिविर के संबंध में प्रचार-प्रसार तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे अधिकाधिक संख्या में शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को इस अवसर का लाभ मिल सके। भर्ती का समय सुबह 10ः30 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। इसमें अन्य जिलों और राज्य के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सिक्योरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विसेस के प्रतिनिधि हरेन्द्र अहिरवार के मोबाइल नंबर 6261533651 पर संपर्क किया जा सकता है।