Home National News पीएम मोदी आज YUGM कॉन्क्लेव में शामिल होंगे: कई अहम प्रोजेक्ट...

पीएम मोदी आज YUGM कॉन्क्लेव में शामिल होंगे: कई अहम प्रोजेक्ट की शुरूआत करेंगे; इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 1400 करोड़ का निवेश

0


नई दिल्ली46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

YUGM कॉन्क्लेव में सरकारी अधिकारी, प्रमुख उद्योगपति और शिक्षाविदों के साथ पैनल डिस्कसन और हाई लेवल मीटिंग्स होंगी। (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस कॉन्क्लेव का मकसद इनोवेशन का एक इकोसिस्टम बनाना है, जिससे निजी क्षेत्र के निवेश को रिसर्च के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा सके।

कॉन्क्लेव के जरिए गवर्नमेंट, एकेडेमिया, इंडस्ट्री और इनोवेशन क्षेत्र के प्रमुख लोगों को एक साथ लाना है। इसके लिए कॉन्क्लेव में हाई लेवल मीटिंग्स और पैनल डिस्कसन ऑर्गनाइज होंगे। इनमें सरकारी अधिकारी, प्रमुख उद्योगपति और शिक्षाविद शामिल होंगे।

साथ ही कॉन्क्लेव में इनोवेशन क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए करीब 1,400 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसमें सरकार और गैर-सरकारी संस्थाओं ने निवेश किया है।

इस कार्यक्रम से कई अहम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होगी:

  • IIT कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI और इंटेलिजेंट सिस्टम का सुपरहब बनेगा।
  • IIT बॉम्बे में बायोसाइंसेज, बायोटेक्नोलॉजी, हेल्थ और मेडिकल के क्षेत्र में सुपरहब स्थापित किए जाएंगे।
  • कई प्रमुख रिसर्च इंस्टिट्यूट्स में वाधवानी इनोवेशन नेटवर्क (WIN) सेंटर्स की स्थापना की जाएगी, ताकि रिसर्च वर्क को बिजनेस लेवल तक लाया जा सके।

कॉन्क्लेव में स्पेशल स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी भी लगेंगी इस कॉन्क्लेव में पूरे भारत से बेहतरीन डीप टेक स्टार्टअप्स के इनोवेशंस को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए यहां एक स्पेशल प्रदर्शनी भी होगी। साथ ही, अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए नेटवर्किंग के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

पीएम मोदी ने बिहार में 13,480 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया था

पहलगाम हमले के 2 दिन बाद 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी पहुंचे PM मोदी ने 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। साथ ही सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन, जयनगर-पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

योजनाओं के लॉन्च के वक्त मंच पर बिहार सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद मौजूद थे।

पहलगाम हमले पर पीएम ने कहा- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आया

पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी ने दुनिया को मैसेज देने के लिए मंच से अंग्रेजी में कहा, ‘हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी।’

इसके बाद उन्होंने कहा कि पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा- पीएम मोदी गंभीर नहीं, बिहार में रैली करने में व्यस्त

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 26 अप्रैल को बेंगलुरु में कहा- पहलगाम हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी को भी आना चाहिए था, लेकिन वे नहीं आए। हमने बैठक में सबसे पहले यही सवाल उठाया था।

खड़गे ने कहा- जब देश में 26 लोगों मारे गए और कई घायल हों, तब भी PM मोदी बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करने में व्यस्त थे। अगर वह बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह इसे लेकर गंभीर नहीं हैं।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

पहलगाम अटैक पर CM उमर अब्दुल्ला का भावुक संबोधन; कहा- सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी थी, माफी के लिए शब्द नहीं

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को पहलगाम अटैक में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- मेजबान होने के नाते मैं सुरक्षा के लिए जिम्मेदार था। इन लोगों के परिजन से मैं कैसे माफी मांगू। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

×
Exit mobile version